Monday, August 5, 2013

बोकारो में "आज के संदर्भ में व्यावसायिक प्रशिक्षण की प्रासंगिकता” विषय पर संगोष्ठी

बोकारो : जन शिक्षण संस्थान बोकारो की ओर से “आज के संदर्भ में व्यावसायिक प्रशिक्षण की प्रासंगिकता” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व आइपीएस अधिकारी तथा बोधि ट्री लाइफ लर्निग लि. के चेयरमैन उदय सहाय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर हाथ को काम तभी मिल सकता है, जब हर हाथ में हुनर होगा। उपलब्ध आंकड़े पर गौर करें तो देश में लगभग 47 करोड़ युवा अप्रशिक्षित और बेरोजगार हैं। ऐसे में अनौपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण के जरिए ही इस महान काम को पूरा किया जा सकता है। समाज के वंचित तबके में रोजगार या स्वरोजगार की हालत किसी से छिपी नहीं है। कुल नियोजन का सिर्फ तीन प्रतिशत संगठित क्षेत्र में लगा है। असंगठित क्षेत्र में 97 प्रतिशत श्रम संसाधन लगा है, जहां श्रम कानूनों की परवाह शायद ही की जाती है। देश का भविष्य स्वनियोजन में है। उन्होंने कहा कि देश में 11 हजार आइटीआइ व बीइटी स्कूल हैं, जबकि चीन में पांच लाख सीनियर सेकेण्ड्री व्यवसायिक प्रशिक्षण व ट्रेनिंग स्कूल हैं। जाहिर है कि हर हाथ को काम देने की दिशा में अभी काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। यह संतोष का विषय है कि हाल के वर्षो में केन्द्र के साथ अनेक राज्य सरकारों ने स्वनियोजन के लिए अनौपचारिक प्रशिक्षण के महत्व को गंभीरता से लिया है। कारपोरेट जगत की ओर से भी इस दिशा में पहल की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव लोचन ने जन शिक्षण संस्थान और साक्षरता मिशन के बीच की कड़ी पर प्रकाश डाला। संस्थान की प्रभारी निदेशक नेहा पराशर ने जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष किशोर कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम सहायक स्वदेश खवास ने किया।

5 comments:

App Development Mumbai said...

Blogging is the new poetry. I find it wonderful and amazing in many ways.

Social Media Management Delhi said...

I am extremely impressed along with your writing abilities, Thanks for this great share.

GST Training Delhi said...

I really appreciate your skilled approach. These square measure items of terribly helpful data which will be of nice use on behalf of me in future.

GST Courses said...

Very informative, keep posting such sensible articles, it extremely helps to grasp regarding things.

GST Online Courses said...

Hey keep posting such sensible and significant articles.